वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिपाही महिलाओं के साथ बदमाशी भरे लहजे में बात कर रहा है। बताया जा रहा है कि मामला थाना पहासू क्षेत्र के किसी महिला से जुड़े विवाद का है, जहां पुलिसकर्मी जांच के नाम पर पहुंचे थे। लेकिन बातचीत के दौरान सिपाही का रवैया इतना आक्रामक हो गया कि महिलाएं सहम गईं। सिपाही ने न सिर्फ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, बल्कि महिलाओं को नाम जोड़कर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी।
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। ऐसी घटनाएं दिनों दिन पुलिस से विश्वास खत्म कर रही है ।
